अहमदाबाद। पाटीदारों के लिए आरक्षण मांग रहे हार्दिक पटेल को जेल में लम्बा समय बिताना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बेल एप्लिकेशन पर सुनवाई के लिए 5 जनवरी की तारीख तय की है। साथ ही गुजरात सरकार को आदेश दिया है कि वो इससे पहले अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करें।
हार्दिक पटेल ने गुजरात हाईकोर्ट से अपनी याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जमानत की गुहार लगाई थी। गौरतलब है कि 25 अगस्त को गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद की रैली में हुई हिंसा के बाद पटेल को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सार्वजनिक हुई कुछ उत्तेजित वीडियों के कारण पटेल पर देशद्रोह का मुकद्दमा लगाया गया। इन वीडियो में पटेल कुछ कार्यकर्ताओं व पाटीदार नेताओं के साथ उन्हें हिंसा के लिए उकसाते दिख रहे थे। आपको बता दें कि हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल ने 1 नवंबर को कांग्रेस का दामन थाम लिया था।