सीधी। आजाद अध्यापक संघ म0प्र0 का जिला अध्यापक संम्मेलन जिला ही नही, अपितु प्रांताध्यक्ष भरत पटेल सहित प्रदेश के हर जिले मेे पदाधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी सीधी एस.एस. ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति मेे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के एक दिन पहले आजाद अध्यापक संघ सीधी के जिलाध्यक्ष विजय तिवारी पर जानलेवा हमला होने की खबर पाकर प्रांताध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी पूरे जोश से सम्मेलन मेे सम्मिलित होकर घटना की सार्वजनिक निंदा कर समस्त जिलो में एक दिन ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग करने का निर्णय लिया।
सम्मेलन सभा मे प्रंाताध्यक्ष भरत पटेल ने जिलाध्यक्ष विजय तिवारी के समस्त हमलावरोेे को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने एवं कार्यवाही की मांग कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। प्रांताध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रत्येक अध्यापक को अपने अधिकारोे और मांगोे के लिये जमीनी स्तर पर एक जुट होकर तैयारी करनी होगी। भोपाल मे होने वाली महापंचायत मेे हर अध्यापक को परिवार सहित आना होगा।
महासम्मेलन मे यदि मांगो की घोषणा न की जाकर मात्र सरकार द्वारा यदि लालीपाप ही दिखाई गई तो उसी स्थान से आंदोंलन प्रारंभ कर दिया जायेगा। प्रांताध्यक्ष भरत पटेल समस्त प्रदेश पदाधिकारियोे के साथ जिलाध्यक्ष विजय तिवारी एवं उनके परिजनोे से मिलनेे जिला अस्पताल पहुचकर स्वास्थ्य की जानकारी ली, एवं श्री तिवारी की सुपुत्री आकांक्षा एवं पुत्र आकाश से भी मिलकर हिम्मत बंधायी और बोले पूरे मध्यप्रदेश का अध्यापक तुम्हारे साथ है, तत्पश्चात प्रांताध्यक्ष जबलपुर के लिये प्रस्थान किये।