ग्वालियर। पांच बदमाशों से घिरी एक युवती की लाज बचाने भिड़ गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला किया था, घायल होने के बावजूद वो युवती को मुक्त कराने में सफल रहा।
जनकगंज थाना क्षेत्र में रहने वाला लालसिंह 23 नवंबर की रात को नौकरी से घर लौट रहा था। इसी दौरान खाली पड़े मकानों से उसे एक युवती का शोर सुनाई दिया। यहां एक युवती को 5 बदमाश रेप करने की कोशिश कर रहे थे। सोनू युवती को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गया। बदमाशों ने धारदार हथियारों से सोनू पर हमला किया, जिसमें सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया एवं इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताते चलें कि सोनू अपने घर में अकेला कमाने वाला था। अब उसके घर में रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
इस मामले में लोकल पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और बदमाशों ने घायल सोनू पर फिर से हमला किया।