सतना। जिले में अतिथि शिक्षकों नें अतिथि शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल पटेल के नेतृत्व में अपनी माॅगों को लेकर रैली स्थानीय टाउन हाल में अतिथि शिक्षक एकत्रित हुए। जहां पर अतिथि शिक्षकों की सभा आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल पटेल, संगठन मंत्री ज्ञानेन्द्र सेन सहित अन्य कइ लोगों नें अपने विचार रखा। तत्पश्चात दोपहर 02:00 बजे टाउन हाल से मुख्य बाजार होते हुए कर कलेक्टर सतना, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाल कर उपरोक्त अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के बिन्दु:
1.सभी अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाया जाए ।
2.किसी भी अतिथि शिक्षक को कार्य मुक्त न किया जाए ।
3. बढा हुआ वेतन जुलाई 2015 से दिया जाए ।
उक्त ज्ञापन के संबंध में सभी अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि जितना हमारे अधिकार क्षेत्र में होगा उतना हम अवश्य करेंगे तथा आप की बात को मुख्यमंत्री महोदय तक पहुॅचाया जाएगा।
वर्तमान में पदोन्नति किए जानें के कारण कार्य मुक्त किए गए अतिथि शिक्षकों के संबंध में चर्चा करते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि एक दो दिन में संबंधित विभाग की मीटिंग लेकर निकाले गए अतिथि शिक्षकों को प्रमोशन द्वारा खाली हुई जगहों पर रखनें का आदेश जारी करवाया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
संगठन मंत्री ज्ञानेंन्द्र सेन ,प्रवक्ता नीलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष राम सिंह , शिव ललन कुशवाहा , पुष्पेन्द्र सिंह ,धरमदास पटेल , विक्रम भाई पटेल ,ऋषी पटेल सेमरा,राजेश पटेल,रामटहल रजक, जी0डी0 शर्मा, ऋषभ गौतम , कामता पटेल , अरुण तिवारी बजवाही, राकेश द्विवेदी ,नागेन्द्र पटेल ,प्रशान्त गुप्ता ,विन्धेश्वरी सिंह,कल्याण् सिंह,गजेन्द्र सिंह,मोहन ताम्रकार, सुमित्रा साहू, संगीता कुशवाहा, प्रियंका मिश्रा, सीता सिंह, पूनम सिंह, अन्जू साहू, अर्चना सिंह एवं हजारों की संख्या में अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।