नयी दिल्ली। असहिष्णुता के मुद्द पर अब प्रख्यात अभिनेता आमिर खान बीच बाजार में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर असहिष्णुता के बजाए आमिर खान को लेकर बहस शुरू हो गई है। पहला हमला अभिनेता अनुपम खेर ने किया। इसके बाद तो जैसे बवाल मच गया।
आमिर खान ने कहा कि देश के जो हो रहा है वह चिंता की बात है। उनकी पत्नी किरण राव ने उन्हें देश छोड़ने की सलाह दी है। वह अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
इसके बाद अभिनेता अनुपम खेर ने उनसे ट्विट कर एक के बाद एक कई सवाल किये। अनुपम ने अामिर से पूछा कि वे बताये कि उनकी पत्नी भारत को छोड़कर किस देश में जाना चाहती हैं। उन्होंने पूछा कि 'सत्यमेव जयते' में आमिर ने ही संदेश फैलाया है कि चाहे जैसी भी परिस्थिति हो आशावादी रहें। तो आज भी अगर देश में असहिष्णुता है तो उन्हें लोगों के बीच आशा फैलानी चाहिए, डर नहीं। अनुपम ने कहा कि आमिर ने अपनी पत्नी को नहीं बताया कि भारत की जनता ने ही उन्हें आमिर खान बनाया है।
अनुपम ने कहा, आमिर क्या आपने अपनी पत्नी को नहीं बताया कि देश में इससे भी बदतर दौर आये थे और उस समय आपने देश छोड़ने का फैसला नही किया था। उन्होंने कहा कि आमिर 'अतुल्य भारत' आपके लिए केवल 7 से 8 महीने में 'असहिष्णु भारत' बन गया। अगर आपको लगता है भारत असहिष्णु हो गया है तो आप लाखों भारतीयों को क्या सलाह देंगे, देश को छोड़ देना चाहिए या परिवर्तन का इंतजार करना चाहिए।
दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आमिर खान का साथ दिया और कहा कि आमिर ने जो भी कहा वह सच है। मैं ये बोलने के लिए आमिर की तारीफ करता हूं।
केजरीवाल ने एक के बाद एक आमिर से संबंधित कई ट्विट्स को रीट्विट किया। अरविंद ने एक और ट्विट में कहा कि सरकार को देश के लोगों की सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए, साथ ही भाजपा को अपने लोगों को अपरोक्ष रूप से जबानी हमले करने से रोकना चाहिए।
आमिर के असहिष्णुता वाले बयान के बाद भाजपा सांसद और अभिनेता परेश रावल ने ट्विट किया कि, 'असहिष्णुता! आमिर की फिल्म 'पीके' में हिंदू धर्म का अच्छा खासा मजाक बनाया गया है। इसके बावजूद भी उन्हें हिंदूओं के गुस्से का सामना नहीं करना पड़ा और उनकी फिल्म सुपरहिट हुई और करोडों रुपये कमाये।
परेश रावल ने कहा कि आमिर एक योद्धा हैं, उन्हें देश छोड़ने के बारे में नहीं देश की स्थिति बदलने के लिए काकरना करना चाहिए। जीना यहां, मरना यहां। परेश ने कहा कि एक सच्चा देशभक्त विपरित परिस्थिति (अगर कोई हो) में अपनी मातृभूमि को छोड़ता नहीं है, परिस्थिति बदलने का प्रयास करता है। परेश ने कहा कि अगर हम मानते हैं कि यह हमारी मातृभूमि है तो हम इसे छोड़ने की कभी बात नहीं करेंगे। भाजपा सांसद और भोजपुरी नायक मनोज तिवारी ने आमिर पर हमला किया है और उन्हें माफी मांगने को कहा है।
अमिर ने यहां पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कहा, ‘एक व्यक्ति के तौर पर, एक नागरिक के रूप में इस देश के हिस्से के तौर पर हम समाचार पत्रों में पढते हैं कि क्या हो रहा है, हम इसे समाचारों में देखते हैं और निश्चित तौर पर मैं चिंतित हुआ हूं। मैं इससे इनकार नहीं कर सकता। मैं कई घटनाओं से चिंतित हुआ हूं।' उन्होंने आतंकवाद पर कहा कि आतंक को धर्म से जोड़कर देखना गलत है। कोई व्यक्ति अगर कुरान हाथ में लेकर हत्याएं कर रहा है तो इसे उसे लगता होगा कि वह इस्लामिक कदम उठा रहा है, लेकिन मुसलमान होने के नाते मुझे लगता है कि वह जो कर रहा है वह इस्लामिक नहीं है।' उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए स्पष्ट है, एक व्यक्ति जो मासूमों की हत्या कर रहा है, मुसलमान नहीं है। जहां तक मेरा सवाल है, वह मुसलमान नहीं है। वह मुसलमान होने का दावा कर सकता है, लेकिन हमें उसे मुसलमान नहीं मानना चाहिए। वह आतंकवादी है और उसे आतंकवादी के रूप में ही पहचानना चाहिए. मेरी समस्या सिर्फ आईएसआईएस से नहीं बल्कि उस तरह की सोच से है'