भोपाल। मप्र में रेत खनन को लेकर अभी भी कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। कई जिलों में रेत के अवैध खनन के मामले अब भी दर्ज किए जा रहे हैं, जुर्माना और वसूली कार्रवाईयां चल रहीं हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट ने यह रोक हटा दी है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश से होने वाले रेत के उत्खनन को ग्रीन ट्रिव्युनल न्यायालय ने प्रतिबंधित कर दिया था। आदेश में कहा गया था कि बारिश के दिनो में होने वाले उत्खनन के चलते जलजीवों पर संकट मडराने लगता है। जिसे ध्यान में रखते हुये जून 2015 से अक्टूबर 2015 तक के लिए खनन को प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था जहां कोर्ट ने एनजीटी के लगाए गए बैन को हटाने के आदेश जारी कर दिए थे।