नईदिल्ली। यूं तो सरकार ने पेट्रोल को नियंत्रण मुक्त कर दिया है परंतु इस पर लगने वाला टैक्स इसकी मूल कीमत से कहीं ज्यादा हो गया है। मोदी सरकार ने भारी भरकम टैक्स का बोझ उठा रहे पेट्रोल पर 1.6 रुपये प्रति लीटर का एक्स्ट्रा टैक्स ठोक दिया है। डीजल पर 40 पैसे प्रतिलीटर। याद दिला दें कि पेट्रोल पर केंद्र व राज्य दोनों सरकार टैक्स लगातीं हैं और यह कुल इतने हैं कि 1 रुपए के पेट्रोल के लिए 1.60 पैसे टैक्स देना होता है। पेट्रोल आपको 2.60 पैसे का पड़ता है।
मोदी सरकार ने अपना खजाना भरने के लिए शुक्रवार रात पेट्रोल पर 1.6 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर ‘एक्साइज ड्यूटी’ बढ़ा दी। सीबीईसी अधिसूचना के मुताबिक, गैर ब्रांडेड या सामान्य पेट्रोल पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी 5.46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 7.06 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। अतिरिक्त और विशेष एक्साइज ड्यूटी को शामिल करने के बाद पेट्रोल पर कुल लेवी 19.06 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी जो वर्तमान में 17.46 रुपये प्रति लीटर थी।
इसी तरह, गैर ब्रांडेड या सामान्य डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 4.26 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 4.66 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।
ब्रांडेड पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 6.64 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 8.24 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। विशेष और अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी पहले की तरह ही 12 रुपये प्रति लीटर रहेगी। ब्रांडेड डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 6.62 रुपये से बढ़ाकर 7.02 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।