शाजापुर। मघ्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाजापुर इकाई द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हेलीपेड पर जिला अध्यक्ष दिनेश अहिरवार ,जिला सचिव नवीन चंद्र कुम्भकार, जिला संयोजक जितेंद्र गोठी के नेतृत्व में अपनी एक सूत्रीय मांग वेतनमान पुनरीक्षण को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले के पटवारी पूरी तैयारी के साथ सुबह से ही हेलीपेड पहुँच गए थे। पटवारियों ने सर पर सफ़ेद टोपी जिसपर म0प्र0 पटवारी संघ और में पटवारी हूँ लिखा हुआ था ,पहनी हुई थी और अपने हाथों में "एक ही मांग वेतनमान " और "हमारी कलम को सम्मान दो ,2800 ग्रेड पे वेतन मान दो" नारों वाली तख्तियां पकड़ी हुई थी।
मुख्यमंत्री जी के नज़दीक पहुँचते ही पटवारियों ने नारे लगाकर शिवराज का ध्यान आकर्षित किया और गाडी से उतरकर ज्ञापन लिया और पटवारियों से हड़ताल छोड़कर काम पर आने को कहा। और सरकारी कर्मचारी होकर प्रदर्शन के तरीके को नियम विपरीत बताया। जिस पर पटवारियों ने श्रीमान के ध्यान आकर्षित करने के लिए ही टोपी और तख्ती को साथ रखना बताया। और पटवारियों की वेतनमान वाली मांग को जायज बताते हुए मुख्यमंत्रीजी से अपने छोटे कर्मचारियों के प्रति संवेदना दर्शाने और मांग स्वीकार करने का निवेदन किया। मुख्यमंत्रीजी ने कहा की "आपकी मांग मेरी जानकारी में है हम इसे देखेंगे", और ज्ञापन लेकर गंतव्य की और रवाना हो गए।
ज्ञापन सौंपते समय तेजसिंह हनोटिया ,ललित कुम्भकार, हरिओम हनोतीया , ममता महिवाल ,मेघा किरकिरे ,गगनराज चौहान, मनोज शर्मा ,मुकेश खरोलिया , धर्मेन्द्र मकवाना, खालिद कुरैशी आदि लगभग 65 पटवारी हेलीपेड पर उपस्थित थे
नवीन चंद्र कुम्भकार
जिला सचिव
मध्यप्रदेश पटवारी संघ