नईदिल्ली। पूरी भाजपा बिहार पर फोकस किए बैठी थी और उत्तरप्रदेश के बनारस में मायावती ने मोदी की पंचायतों में सेंधमारी कर डाली। बनारस में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी बुरी तरह पराजित हुए हैं। जबकि बीएसपी ने दमदार जीत दर्ज कराई है।
वहीं पीएम मोदी के गोद लिए गांव जयापुर में ही बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी रिंकू सिंह चुनाव हार गए हैं। गांव सेक्टर-5 में आता है और यहां से बीएसपी के गुड्डू तिवारी ने जीत दर्ज की है।
अमेठी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो गया है। यहां पर कांग्रेस समर्थित कोई भी उम्मीदवार अपनी जीत दर्ज कराने में नाकाम रहा है। यहां पर जिला पंचायत सदस्य के लिए 5 सीटें सपा और 3 सीटें बीएसपी के खाते में गई हैं।
चित हो गए अखिलेश यादव
अखिलेश सरकार के मंत्रियो के रिश्तेदार और उनके बेटे-बेटियां भी बीडीसी तक का चुनाव नहीं जीत पाए हैं। खुद सीएम अखिलेश के रिश्तेदार भी अपनी सीट निकालने में नाकाम साबित हुए हैं वहीं मंत्री एसपी यादव की पत्नी, बेटा और छोटी बहू को भी हार का मुंह देखना पड़ा है।