मप्र के वकीलों ने किया हड़ताल का ऐलान

जबलपुर। इंदौर हाईकोर्ट के एक वकील की बीती रात हुई हत्या के बाद प्रदेश भर के वकीलों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। वो इंदौर पुलिस की लचर कार्रवाई से नाराज हैं। उनका कहना है कि एडवोकेट ने घटना से पहले ही लिखित शिकायत की थी परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

इंदौर और जबलपुर के वकीलों ने गुरूवार को ही का बंद कर दिया, जबकि भोपाल के वकील शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे। 

वकील और साथ में प्रॉपर्टी का काम करने वाले योगेश गर्ग की महू में गोलीमार कर हत्या की दी गई थी। वकीलों में इस हत्याकांड के प्रति खासा आक्रोश देखने को मिला। इंदौर की जिला अदालत में वकीलों ने सुबह से ही हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में हड़ताल कर दी। 

हाईकोर्ट अभिभाषक संघ ने आरोप लगाया है कि योगेश ने धमकाने की लिखित शिकायत पुलिस को दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते यह हत्याकांड हो गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });