नईदिल्ली। कांग्रेस के वाइस प्रेसीडेंट राहुल गांधी ने आरएसएस की ओर जहर बुझे तीर छोड़े एवं सपाट चुनौतीपूर्ण शब्दों में चेतावनी ज्ञापित की।
राहुल गांधी ने कहा कि जब से वह पैदा हुए हैं तब से आरएसएस के लोग उन पर कीचड़ उछाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने चमचों पर लगाम लगाएं।
PM नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने मेरे ऊपर हर तरह के आरोप लगाए हैं। मैं कहता हूं कि सरकार आपकी है, सारी जांच एजेंसियां आपके दायरे में हैं, छह महीने के अंदर जांच करवा लीजिए और मुझे जेल में डाल दीजिए। इसके लिए आपको कोई रोकेगा नहीं और अगर मैं गलत हूं तो मुझे सलाखों के पीछे भेज दीजिए।'
'मोदी जी मैं डरता नहीं आपसे'
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके। उन्होंने यह भी कहा कि या तो जांच करवा लीजिए या फिर अपनी चमचों को मना करिए कि बिना वजह मुझ पर कीचड़ ना उछालें। राहुल ने कहा, 'मैं डरता नहीं हूं। मैं रुकूंगा नहीं। किसानों और गरीबों से जुड़े मुद्दे उठाकर सरकार के झूठ सामने लाता रहूंगा।' उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सामने आइए और अपना 56 इंच का सीना दिखाइए।