नई दिल्ली। गुजरात के अमरेली जिल्ले के राजुला के बीजेपी विधायक हीरा सोलंकी ने नदी में कूदकर चार बच्चों के शव नदी से ढूंढ कर निकाले। बच्चे राजुला के पास खाखबाई नदी में नहाने गए थे उसके बाद से ही बच्चों का कोई पता नहीं था।
लोगों ने बच्चों को ढूंढने की काफी कोशिशें की बाद में पता चला कि बच्चे नदी में डूब गए हैं। हालांकि बच्चों के शव बरामद नहीं हुए थे। रात होने की वजह से नदी में बच्चों को ढूंढना काफी मुश्किल था। लेकिन जैसे ही राजुला के विधायक हीरा सोलंकी को इस बात की खबर मिली वो तुरंत मौके पर पहुंचे।
बच्चों की तलाश में नदी के पास जमा लोग नदीं में उतरने से डर रहे थे लेकिन हीरा सोलंकी बिना किसी डर के नदी में उतर गए। इसके बाद एक-एक कर उन्होंने चारों बच्चों के शव नदी से बाहर निकाल लिए। बता दें कि बच्चों की तलाश के लिए वहां पुलिस भी मौजूद थी लेकिन विधायक ने बहादुरी दिखाते हुए बच्चों के शव नदी से बाहर निकाल लिए।