कांग्रेसी दिग्गज सज्जन वर्मा का भतीजा गिरफ्तार

Bhopal Samachar
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व सांसद सज्जन वर्मा के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस को लम्बे समय से उसकी तलाश थी। 

इंदौर पुलिस के मुताबिक, रिंकू वर्मा पिता ओमप्रकाश वर्मा (37) इलाके का शातिर अपराधी है। रिंकू पर इलाके के अलग-अलग थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।  बीते दिनों से फरार रिंकू और उसके साथी योगेंद्र उर्फ पप्पू को पुलिस ने घेराबंदी कर देवगुराड़िया चौराहा बाइपास रोड से धर-दबोचा। 

पुलिस ने बताया कि बदमाश रिंकू वर्मा पर धारा 399, 402, 212 भादवि , 25,27 आर्म्स एक्ट और वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज हैं। रिंकू वर्मा के पकड़े जाने की सूचना होशंगाबाद पुलिस को भी दे दी गई है। 

बहरहाल, इंदौर पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस की मानें तो आरोपी से कई सनसनीखेज मामलों का खुलासा होने की संभावना है। 

टूरिस्ट बनकर घूम रहा था
फरारी के दौरान रिंकू अपने आप को छिपाने के लिये टूरिस्ट बनकर यहां-वहां घूमता रहा. आरोपी रिंकू ने बताया कि वह फरारी के दौरान दमनद्वीव, माउण्ट आबू, कान्हा-किसली, नासिक आदि स्थानों पर घूमता रहा. जब वह कान्हा-किसली से हरदा के रास्ते मनावर रोड़ होते हुए महू अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहा था, तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!