भोपाल। यह शायद पहली दफा हो रहा है जब भाजपा मदद के लिए व्यापारियों के सामने डब्बे ले जाने से पहले अपनी जेब से कुछ जमा कराने की योजना पर काम कर रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आदेश जारी किए हैं कि भाजपा के पार्षद से लेकर सांसद तक सभी जनप्रतिनिधि अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएं। अब देखना यह है कि जनप्रतिनिधि अपने प्रदेश अध्यक्ष के आदेश का पालन करते हैं या नहीं।
प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहा ने कहा कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगर पालिका एवं नगर निगम अध्यक्ष किसानों की मदद के लिए एक महीने का वेतन देंगे। इनके अलावा बीजेपी कार्यकर्ता भी स्वेच्छा से राहत राशि सौंपेंगे।
चौहान से जब पूछा गया कि केंद्र सरकार से राहत राशि क्यों नहीं मिल पा रही? इस पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्दी ही मदद देगी, मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री इस संबंध में केंद्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे।