नई दिल्ली। रसोई गैस पर मिल रही सब्सिडी अब खत्म होने वाली है। बिहार चुनाव के बाद अब निश्चिंत हुई सरकार ने तय किया है कि सिर्फ गरीबी रेखा के नीचे या एक निर्धारित आय से कम वालों को ही सब्सिडी दी जाएगी। बाकी सबकी सब्सिडी समाप्त हो जाएगी। इसके लिए सरकार एक कानून बनाने वाली है।
आपके लिए झटकों वाली खबरें यहीं खत्म नहीं होती। आपकी जेब के लिए दूसरा बोझ ये है कि स्वच्छ भारत के लिए उन सभी सेवाओं पर आधा फीसदी सेस लगेगा जिन पर सर्विस टैक्स लगता है।
आपके लिए तीसरा झटका ये है कि ट्रेन टिकट कैंसल कराने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। रेलवे ने ट्रेन टिकट कैंसल कराने पर अब अपना चार्ज दोगुना कर दिया है। 12 नवबंर से ये नया रिफंड रुल लागू हो जाएगा। ये रिफंड रुल 24 घंटे पहले टिकट कैंसल कराने पर है।
रेलवे के नए रिफंड नियम के तहत अब स्लीपर में ट्रेन टिकट कैंसल कराने पर 120 रुपये के चार्ज लगेंगे, अब तक इसके लिए महज़ 60 रुपये लगते थे।
इसी तरह एसी 3 ट्रेन टिकट कैंसल कराने पर 180 रुपये लगेंगे। अब तक इसके लिए 90 रुपये लगते थे।
एसी2 में अब ट्रेन टिकट कैंसल कराने पर 200 रुपये लगेंगे, अब तक 100 रुपये लगते थे।
एस1 में अब ट्रेन टिकट कैंसल कराने पर 240 रुपये लगेंगे, अब तक 120 रुपये लगते थे.
रेलवे का तर्क है कि इससे उन फर्जी पैसेंजरों का हौसला टूटेगा जो जान बूझकर टिकट बनवा लेते हैं और इस तरह असली मुसाफिर को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी।