मप्र: हाईकोर्ट एडवोकेट की सुपारी किलर्स ने की हत्या

इंदौर। हाईकोर्ट के एक वकील की सुपारी किलर्स ने हत्या कर दी। वो आधीरात के करीब वकील के पास से गुजरे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। 

बुधवार देर रात करीब 11 बजे योगेश गर्ग नामक वकील अपने ऑफिस से घर जाने के लिए निकले थे। ऑफिस से निकलने के बाद वो अपनी बाइक पर बैठे ही थे कि दो बाइक सवार शूटर उनके पास पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां योगेश के सीने और गले में जा धसीं, जिससे वो जमीन पर जा गिरे। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में योगेश को एक नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान योगेश की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि योगेश वकील होने के साथ ही प्रॉपर्टी कारोबारी भी थे। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस अनुमान लगा रही है कि किसी प्रॉपर्टी विवाद को लेकर योगेश की सुपारी देकर हत्या करवाई गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!