भोपाल। थप्पड़ कांड में दतिया कलेक्टर दोषी पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट मुख्य सचिव अंटोनी डिसा को सौंप दी गई है। अंतिम सुनवाई के लिए दतिया कलेक्टर को भोपाल तलब कर लिया गया है। इसके बाद इस मामले में निर्णय हो जाएगा। माना जा रहा है कि दतिया कलेक्टर को हटा दिया जाएगा।
इस मामले में गठित हुई एकल जांच समिति के अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव दीपक खांडेकर ने सोमवार को मुख्य सचिव अंटोनी जेसी डिसा को रिपोर्ट सौंप दी है। प्रमुख सचिव ने रिपोर्ट में कहा है कि कलेक्टर ने इंजीनियर के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ उसे थप्पड़ भी मारा है।
उन्होंने अपनी रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर वायरल हुए कलेक्टर-इंजीनियर के ऑडियो का भी जिक्र किया है। जिसमें कलेक्टर प्रकाश जांगरे ने क्षणिक आवेश में दुर्व्यवहार करने की बात स्वीकारी है। इधर मुख्य सचिव ने इस मामले में कलेक्टर दतिया को बयान के लिए तलब किया है। उनके बयान दर्ज किए जाने के बाद मुख्य सचिव पूरी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। सूत्रों का कहना है कि इंजीनियर्स के रोष को ठंडा करने के लिए राज्य सरकार जांगरे को कलेक्टर के पद से हटा सकती है।
उल्लेखनीय है कि दतिया कलेक्टर पर आरोप है कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर केके सिंगारे द्वारा रात बैरिकेड का काम करने से इंकार करने पर इंजीनियर को थप्पड़ मारा। इसके बाद उन्होंने इंजीनियर को पुलिस थाने में आधे घंटे तक अपराधियों की तरह बैठाए रखा।
मामला तूल पकड़ने पर कलेक्टर ने इस मामले में इंजीनियर से फोन पर बात कर इस मामले को दबाने की भी कोशिश की।इंजीनियर ने इस बातचीत को रिकॉर्ड कर अभियंता संयुक्त मोर्चा के माध्यम से मीडिया में उजागर कर दिया।