भोपाल। मध्यप्रदेश की पशुपालन मंत्री कुसुम मेहदेले द्वारा पन्ना में एक बच्चे से कथित दुर्व्यवहार वाले मामले में राजनीतिक बवाल के बीच मध्यप्रदेश बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने पन्ना कलेक्टर से तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है, आयोग के सचिव रमेश थेटे ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है और पन्ना के कलेक्टर को तत्काल रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
सुश्री मेहदेले के कथित दुर्व्यवहार वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने की घटना के एक दिन बाद आज कांग्रेस ने बाल संरक्षण अधिकार आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई, आम आदमी पार्टी (आप) ने भी मप्र मानव अधिकार आयोग में सुश्री मेहदेले की शिकायत की है।