बालाघाट में नक्सलियों ने बांटे धमकी भरे पर्चे

Bhopal Samachar
सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। बालाघाट जिला पुलिस बल को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संर्चिंग के दौरान गढचिरौली डिविजन के नाम पर नक्सली पर्चे बरामद हुये है। इन पर्चो में मजदूरों को बांस कटाई में मजदूरी कम मिलने तथा उनका शोषण किये जाने का उल्लेख करते हुये जनवरी फरवरी 2016 तक बांस कटाई नही करने और हडताल रखने की बात कही गई है।

इन पर्चो में 5वीं अनूसूची संविधान ग्राम सभा कानून के अंतर्गत मजदूरों के हितों की मांग पर जोर दिया गया है। पर्चो में बांस कटाई की मजदूरी की दरें बढाई जाने की मांग करते हुये प्रति नग 50 रूपये देने साथ ही दो मीटर प्रति बन्डल बनाने के लिये 250 रूपये तथा एक मीटर प्रति बन्डल बनाने हेतु 125 रूपये की मांग की है।

यह मांग बांस संघर्ष मजदूर समिति के नाम का उल्लेखन पर्चो में किया गया है। इन पर्चो के माध्यम से भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी माओेवादी उत्तर गढचिरौली गोंदिया डिविजन कमेटी द्वारा वन विभाग को चेतावनी देेते हुये कहा गया है कि वनों में विभाग वन समितियों से झाडों की अवैध कटाई बंद करे वरना जनअदालतों में सजा भुगतने तैयार रहे। पुलिस ने यह पर्चे सुंदरवाही से तथा सोनगुड़डा अस्पताल के पीछे से बरामद किये है।

यह उल्लेखनीय है कि पिछले 3 सालों के अन्तराल में नक्सली जिले में कोई बड़ी वारदात नही कर पाये लेकिन उनकी सक्रियता में इजाफा हुआ है।

हार्डकोर नक्सली दिलीप गुहा की गिरफ्तारी के बाद जिले में नक्सलियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी हैै। उधर पुलिस द्वारा किसी भी वारदात से निपटने के लिये महाराष्ट, छत्तीसगढ व मध्यप्रदेश पुलिस, द्वारा ज्वाइट आपरेशन नक्सली क्षेत्रों में चलाया जा रहा है।

16 अक्टूबर से दक्षिण वनमण्डल में बांस कटाई का कार्य शुरू हो गया है, नक्सली पर्चे मिलने के बाद 29 अक्टूबर को पुलिस ने वनविभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक कर सुरक्षा मुहैया कराये जाने का आश्वान दिया है।

पुलिस अधिक्षक श्री गौरव तिवारी ने अवगत कराया की नक्सल प्रभावित 16 स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा योग्य बनाया गया है जिसमें विशेष निगरानी की जायेगी तथा बांस कटाई में 2000 जवानों को निगरानी में लगाया जायेगी जिनकी पहरेदारी में बांस कटाई की जायेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!