सिख समाज ने कर डाला हरभजन सिंह की शादी का विरोध

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। हरभजन सिंह के संग विवाह कर आईं गीता बरसा की अभी महंगी की खुशबू भी कम नहीं हुई और हरभजन सिंह तंबाकू कांड में फंस गए। इससे पहले वो अपने बाउंसर्स के कारण झमेले में फंसते फंसते बचे थे।

सिख संगठनों ने हरभजन सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत ग्रैंड शादी के इस समारोह में तंबाकू परोसे जाने के एवज में की गई है। हरभजन सिंह की शादी में मौजूद हाईप्रोफाइल मेहमानों को 130 तरह की तंबाकू परोसी गई जिससे आहत होकर एक सिख संगठन ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

दरअसल सिख संगठन के मुताबिक सिख धर्म में तंबाकू का सेवन निषेध है और शादी समारोह में मेहमानों को तंबाकू और हुक्का परोसा गया। सिख संगठन ने इसके खिलाफ पुलिस के साथ-साथ सिखों के सबसे बड़े संगठन अकाल तख्त में भी शिकायत दर्ज की है।

सिख संगठन टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर पर जल्द, सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहा है। जिससे समाज में एक पॉज़ीटिव मैसेज पहुंच सके। इससे पहले शादी के दिन भी शादी समारोह में बाउंसर्स पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया था।

वहीं हरभजन सिंह अपनी शादी से पहले भी सिख संगठनों के निशाने पर रहे हैं जब उन्होंने एक शराब कंपनी के विज्ञापन में बाल खोलकर उसका प्रचार किया था। हालांकि सिख संगठनों के जबरदस्त विरोध के बाद हरभजन ने इस विज्ञापन में अपने बाल(पगड़ी) बांध लिए थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!