किसान के घर टीवी है तो मुआवजा नहीं मिलेगा

भोपाल। यदि किसी किसान के घर टेलीविजन है या फिर वो किसी मंदिर का पुजारी है तो उसे फसल बर्बाद हो जाने के बाद भी मुआवजा नहीं दिया जाएगा। यह फरमान राजगढ़ कलेक्टर आनंद शर्मा ने जारी किया है। 

इसमें आयकर, सेवा और वृत्ति कर (प्रोफेशनल टैक्स) भरने वालों को राहत राशि न देने का निर्देश दिया गया है। राजगढ़ कलेक्टर ने इस सिलसिले में विस्तृत आदेश जारी किया है। उन्होंने आय की सीमा के तहत कार्यरत व सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों, दुकानदार, व्यापारी, निजी स्कूल संचालकों समेत अन्य को अपात्र बताया है।

राजनैतिक दलों के पदाधिकारी भी अपात्र
कलेक्टर के आदेश के मद्देनजर परगना सारंगपुर तहसीलदार ने अपने मातहतों को एक आदेश जारी किया है। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों और पटेल को राहत राशि जारी न करने के लिए कहा है। ऐसा करने वाले सर्वे दल पर अनुशासनात्क कार्रवाई की चेतावनी दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!