जबलपुर। आमिर के असहिष्णुता वाले बयान ने पूरे देश को 2 भागों में बांट दिया है। लोग अपने अपने तर्कों के साथ आमिर का समर्थन और विरोध कर रहे हैं। इसी के चलते यहां एक युवती ने जहर गटक लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
कोतवाली थाना क्षेत्र के लहरी अपार्टमेंट में रहने वाली सोनल पांडे और पति अयंक पांडे के बीच आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान पर विवाद हो गया था। दोनों के बीच इस मुद्दे पर शुरू हुई चर्चा आपसी तकरार में बदल गई।
बताया जा रहा है कि सोनल ने पति से हुए विवाद के बाद खफा होकर जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर सोनल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।