बालाघाट का लकड़ी माफिया कांग्रेसी गिरफ्तार

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। बालाघाट जिले में फर्जी फर्म के नाम पर फर्जी टीपी बनाकर करोडों रूपयों की ईमारती लकडी जिले के बाहर बेच देने के मामले के सरगना राकेश डहरवाल को पुलिस ने बीती रात गोंदिया महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस द्वारा इसे पकडवाने के लिये 30 हजार रूपयों के ईनाम की घोषणा की गई थी।

राकेश डहरवाल वर्तमान में ब्लाक कांग्रेस का अध्यक्ष है तथा पूर्व में जिला पंचायत में वन समिति का अध्यक्ष रह चुका है, इस मामले की जांच कर रहे विषेश पुलिस दस्ता के प्रभारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी ने बताया की इस पर सांई टिम्बर नामक फर्जी फर्म बनाकर उसके नाम पर फर्जी टी.पी. बनवाकर करोडों रूपये की ईमारती लकडी बेच दी, यह कारगुजारी विगत वर्ष 2011 से चल रही थी इस मामले में 13 आरोपियों के विरूध्द अपराध कायम किया गया है तथा रेंजर सहित 4 लोग पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं यह पांचवी गिरफ्तारी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!