किसान मर रहे हैं, शिवराज का जश्न जारी है

Bhopal Samachar
भोपाल। डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा के कर्जे में दबे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्थापना दिवस समारोह आयोजन पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि जब किसानों को मुआवजा देने के लिए पैसे नहीं हैं तो ये जश्न क्यों मनाया जा रहा है।

तमाम विरोधों के बावजूद मप्र का 60वां स्थापना दिवस उत्सव प्रदेश भर में शुरू हो गया है। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सूखे की वजह से किसान परेशान है। उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहे है। परेशान किसान खुदकुशी के लिए मजबूर हैं। ऐसे में सरकार उत्सव के नाम पर करोड़ों रुपये फिजूलखर्ची कर रही है।

उधर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने सीएम शिवराज को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में अजय सिंह ने कहा है कि सीएम जब 29 नवम्बर अपने दस वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को निरस्त कर सकते हैं तो एक वर्ष स्थापना दिवस पर इतने धूमधाम से उत्सव का आयोजन नहीं होता तो क्या हो जाता। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!