रिश्वत लेते डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर गिरफ्तार

सागर। लोकायुक्त पुलिस ने एक छापामार कार्रवाई करते हुए सेल्स टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर और एक टैक्स सलाहकार को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेतेे हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को प्रशंसा योग्य बताया जा रहा है।

सागर लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, छतरपुर के एक पिपरमेंट कारोबारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। कारोबारी ने शिकायत की थी कि एक मामले में उनसे सेल्स टैक्स के अधिकारी तीन लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।

शिकायत की तस्दीक करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने एसपी गीतेश गर्ग के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए डिप्‍टी कमिश्‍नर एचएस ठाकुर और असिस्‍टेंट कमिश्‍नर जलज रावत को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक टैक्‍स सलाहकार पंकज कुकरेजा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

पिपरमेंट कारोबारी से यह रिश्वत अधिकारी अपने सरकारी आवास पर ही ले रहे थे। उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि लोकायुक्त पुलिस की उन पर नजर है।  रिश्वत देने के बाद कारोबारी ने लोकायुक्त पुलिस के दल को इशारा कर दिया, जिसने तीनों को तीन लाख रुपए की रिश्वत के साथ धरदबोचा।

सेल्स टैक्स विभाग के दोनों अधिकारियों और टैक्स सलाहकार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई मंगलवार आधीरात तक चली। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });