नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन पर एक बार फिर करारा वार किया है। बुधवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सीबीआई के कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पीएम ने कहा कि वह भ्रष्टाचार से हासिल संपत्ति को बाहर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए सिस्टम को पारदर्शी बनाना का सबसे अधिक जरूरी है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारा मिशन एक समृद्ध भारत का निर्माण करना है. इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सबसे जरूरी है कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ते रहें. केंद्र सरकार ने काफी कम समय में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और कालेधन पर रोक के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.' पीएम ने वादा किया कि चाहे जो भी जरूरी कदम उठाना पड़े वह सिस्टम को पारदर्शी बनाकर रहेंगे.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समझौता नहीं
भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र ने कोयला ब्लॉक आवंटन और एफएम रेडियो की नीलामी प्रक्रिया में स्वविवेक के अधिकार को खत्म किया. पीएम ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी तरह का कोई समझौता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा, 'यह समझ लेना चाहिए कि जब कभी भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई की बात होगी , यह सरकार निर्मम होगी. सरकार ने नौकरशाही को और अधिक कुशल बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं ताकि उनका प्रदर्शन उन्मुख और जवाबदेह हो.'