तामिया/छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश अतिथि संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोझन स्थानीय लोकनिर्माण विभाग के बाहरी परिसर मे बुधवार को हुआ। अतिथि शिक्षक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष संतोष कहार की उपस्थिति में हुई। जिला अध्यक्ष संतोष कहार ने कहा कि संगठन के माध्यम से ही हम अपनी समस्या को प्रशासन और सरकार तक पहुंचा सकते है। उन्होने अतिथि शिक्षक संघ मे जिले के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से अनिवार्य सदस्यता की अपील करते हुये संगठन को मजबूत बनाने की अपील की।
विकासखंड अध्यक्ष अनीशा कुरैशी ने बताया कि बैठक में सभी अतिथि शिक्षको की संगठन मे सदस्यता को लेकर व्यापक विमर्श हुआ अतिथि शिक्षको की समस्या को लेकर तथा संगठन विस्तार सहित अन्य बिंदुयो को लेकर आगामी रणनीति बनाई गई| जिला स्तरीय बैठक में इमरान खान से सुनील विश्वकर्मा जाकिर खान पवन यादव अमरवाडा साई राम डेहरिया नागरी शनिराम अहिरवार सुनील वर्मा दुर्गेश इनवाती निलोफर खान जीवन सूर्यवंशी कमल भावरकर अनिल पन्द्राम रूपेंद्र बरेठिया अखिलेश कनौजिया रवि नामदेव रामकुमार यादव रेखा चौरसिया रीना धुर्वे कीर्ती साहू प्रीती साहू कामिनी मालवीय पलक विश्वकर्मा सहित अन्य जिले भर के अतिथि शिक्षक मौजूद थे।