एक और पुलिस अधिकारी का घूसवाला आडियो वायरल

ग्वालियर। एक टीआई, एक महिला एसआई के बाद अब एक एएसआई का घूसवाला आडियो वायरल हुआ है। इसमें वो हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर चुके आरोपी से 5000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इससे पहले उसने हाईकोर्ट के मांगने पर भी केस डायरी पेश नहीं की थी। उसका कहना है कि वो बिना रिश्वत कोई काम नहीं करता। 

इस ऑडियो में एएसआई को दहेज एक्ट के मामले की केस डायरी हाईकोर्ट में पेश करनी थी। एएसआई ने आरोपी नीराज बाथम के मित्र आकाश तोमर से बातचीत में बताया कि दहेज एक्ट का मामला ही नहीं है। धारा 448 लगी है। उसमें मैं ही जमानत ले लूंगा। इस ऑडियों में 5 हजार रुपए की लेन-देन की बात भी सुनाई दे रही है।

आकाश ने ग्वालियर थाने में पदस्थ एएसआई अल्ताफ पठान के रिश्वत मांगने के ऑडियो एसपी को सौपते हुए बताया कि मेरे पारिवारिक मित्र नीरज बाथम के खिलाफ उसकी पत्नी ने राधा ने दहेज एक्ट का मामला दर्ज कराया है। नीरज बाथम ने अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट में प्रस्तुत की है। कोर्ट ने मय कैफियत के केस डायरी पुलिस से तलब की है, लेकिन इस मामले की विवेचना कर रहे एएसआई अल्ताफ पाठन ने न्यायालय के निर्देश के बाद भी 2 नवंबर को केस डायरी कोर्ट में प्रस्तुत नहीं की। जिससे जमानत आवेदन पर सुनवाई नहीं हो सकी।

मैं रुपए लेकर ही काम करता हूं
आकाश तोमर का दावा है कि ऑडियो में एएसआई अल्ताफ पठान ने वार्तालाप में वकीलों के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया है। उसने स्वीकार किया है कि उसका एक ही सिद्धांत है कि बगैर रुपए लिए कोई काम नहीं करता है। वार्तालाप में एएसआई ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के संबंध में भी अभद्र भाषा का उपयोग किया है। ऑडियो में उसका कहना है कि तुम्हारे वकील...(गाली देता है), 498 लगी ही नहीं है। धारा 448 लगी है। उसमें तो मैं ही तुम्हारे घर आकर नीरज बाथम की जमानत ले लूंगा।

ऑडियो सुनने के बाद निलंबित किया जाएगा
एएएआई अल्ताफ पठान के खिलाफ लिखित शिकायत के साथ एक ऑडियो की रिकॉर्डिंग भी आई है। ऑडियो अभी सुना नहीं है। शिकायत के आधार पर लाइन अटैच किया गया है। ऑडियो में रिश्वत मांगने की बात प्रमाणित होती है तो निलंबित भी किया जाएगा।
हरिनारायाणाचारी मिश्र, एसपी, ग्वालियर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!