जबलपुर। बिजली आती नहीं, वसूली के लिए बिना चूके चले आते हैं। तंग किसान ने सहायक अभियंता और उसकी टीम को लाठियों से मार मारकर भगा दिया। खिसियाए अधिकारी ने मामला दर्ज कराया है।
बिजली अधिकारी ने पुलिस को बताया कि मझौली एमपीईबी ऑफिस में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थ कृष्ण मोहन सिंह अपने सहयोगी मदनकुमार गडारी और सोनू सिंह के साथ ग्राम सुहास भगगवां में चेकिंग करने पहुंचे थे। गांव के राम चंसोरिया के खेत में जैसे ही तीनों पहुंचे वहां राम का बेटा आदित्य चंसोरिया पहुंच गया और तीनों के साथ लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह बिजली कर्मी जान बचाकर थाने पहुंचे और फिर रिपोर्ट दर्ज कराई।
यहां बता दें कि ग्रामीण इलाकों में बिजली कंपनी के अधिकारी नियमित रूप से वसूली के लिए जाते हैं। यह वसूली अवैध होती है, ना देने पर बिजली चोरी का प्रकरण बना देते हैं। इस तरह की शिकायतों से मप्र का हर कलेक्टर आफिस भरा हुआ है। जनसुनवाईयों में आए दिन ऐसे मामले आते हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं होती। शायद इसीलिए आम जनता अब कानून को हाथ में लेने लगी है।