भोपाल। राजधानी में ओवैसी भाइयों का एक पोस्टर फट जाने से स्टेशन इलाके में तनाव फैल गया। देखते ही देखते दर्जनों दुकानों में तोड़फोड़ कर दी गई तथा वाहनों को भी निशाना बनाया गया। इस तनाव के चलते भोपाल पुलिस रातभर तैनात रही।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 11:30 बजे किसी शख्स द्वारा एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन का पोस्टर फाड़ दिया गया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पोस्टर फाड़ने से नाराज कुछ लोगों ने आस-पास की दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया।
घटना की सूचना मिलने पर चार थानों के स्टाफ समेत पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही उपद्रवी भाग खड़े हुए।