इंदौर। bombay hospital indore से अपने भाई को डिस्चार्ज कराने आए एक युवक को अस्पताल के गार्डों ने बुरी तरह पीटा। उसका कसूर सिर्फ इतना सा था कि उसके पास एंट्री पास नहीं था। पिछले कुछ दिनों में अस्पतालों में बाउंसर्स की नियुक्तियां की गईं हैं जो परिजनों से अक्सर अभद्र व्यवहार किया करते हैं।
बड़वानी जिले में रहने वाले रोहित गोस्वामी का कुछ दिनों पहले एक्सिडेंट हो गया था। इसके उपचार के लिए उसे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। हालत में काफी सुधार होने पर डॉक्टरों ने रोहित को घर ले जाने की इजाजत दे दी। गुरुवार को रोहित का भाई देवेंद्र उसे डिस्चार्ज के लिए अस्पताल पहुंचा तो गार्ड्स ने उसे गेट पर ही रोक लिया।
मरीजों के रिश्तेदार को दिए जाने वाला एंट्री पास देवेंद्र के पास नहीं होने से उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। जब काफी मिन्नतों के बाद भी गार्ड नहीं माने तो देवेंद्र ने इसका विरोध किया. जिस पर गार्ड्स ने उसके साथ जमकर मारपीट की। घायल देवेन्द्र को अस्पताल दाखिल करवाया गया है।