विजयपुर/श्योपुर। विजयपुर कस्बे की बजरंग कालोनी में किराए से रहने वाले एक छात्र राजेन्द्र रावत की बीती रात को संदिग्ध परिस्थतियों के बीच मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि राजेन्द्र की पहले हत्या की गई है और इसके बाद उसे जीप में पटककर यहां कमरे में लाकर फांसी पर लटका दिया गया।
मामले में हत्या का मामला दर्ज करने परिजनों ने रविवार को यहां क्वारी नदी पुल पर जाम लगा दिया। शव के साथ जाम लगाने वाले आक्रोशित लोगों की मांग थी कि नामजद लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर उनको जल्द पकड़ा जाए। एफआईआर की मांग पर अड़े मृतक के परिजनों ने दो घंटे बाद यह जाम तब खोला,जब मौके पर आए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई का ठोस आश्वासन दिया। जिसके बाद ही परिजनों ने मृतक के शव को पीएम के लिए उठाने दिया।
यह है मामला
ग्राम इकलौद निवासी राजेन्द्र १९ वर्ष पुत्र कैलाश रावत कक्षा १२ वीं का छात्र था। जो कि पढऩे के लिए विजयपुर मंडी स्थित बजरंग कालोनी में एक कुशवाह के मकान में किराए से रहता था। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को छात्र राजेन्द्र रावत की संदिग्ध परिस्थितियों के बीच मौत हो गई। रविवार सुबह उसका शव कमरे के अंदर फांसी पर लटका मिला। वहीं उसके घर तक आने वाले रास्ते में एक जीप के पहियों के निशान भी मिले है। सूचना मिलने के बाद मौके पर आई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रास्ते को सील कर दिया और जांच के लिए फोरेंसिंक टीम को भी मुरैना से बुलवा लिया गया।