BSNL का दीपावली के लिए स्पेशल वाउचर

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने दिवाली के मद्देनजर अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए विशेष शुल्क दर वाउचर (एसटीवी) शुक्रवार को पेश किए। कंपनी के बयान में कहा गया है कि 35 रुपये के एसटीवी में ग्राहक दो दिन तक किसी भी नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी काल 20 पैसे प्रति मिनट की दर से कर सकेगा।

वहीं 48 रुपये के वाउचर से ग्राहक को तीन दिन तक किसी भी नेटवर्क पर (एसटीडी व लोकल) काल के 80 मिनट मिलेंगे। कंपनी के अनुसार इन वाउचर का मूल्य सर्किल के हिसाब से थोड़ा अलग हो सकता है। कंपनी अपने प्रीपेड जीएसएम मोबाइल ग्राहकों के लिए कुछ अन्य कोंबो पेशकश भी लाई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!