भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल डीएड कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया ही पूरी नहीं कर पाया है। 4 महीने गुजर गए CLC round शुरू नहीं हो पाया है। अभ्यर्थियों में इसे लेकर आक्रोश पनपने लगा है। सवाल यह है कि क्या बिना आंदोलन के सरकार एक कदम भी आगे नहीं बढ़ेगी। पढ़िए यह शिकायती ईमेल:
प्रति,
माननीय शिक्षा मंत्री जी
प्रतिलिपि,
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल म.प्र.
प्रतिलिपि,
संपादक
भोपाल समाचार डॉट कॉम
विषय- Ded कोर्स में प्रवेश लेने विद्यार्थियो को हो रही परेशानी वावत्
माननीय में आपका ध्यान D.ed कोर्स प्रवेश प्रक्रिया की तरफ ले जाना चाहता हूं जिसकी प्रक्रिया 1 जून से शुरु हुई थी। जिसे आज दिनांक तक पूरा नहीं किया गया है और सभी कॉलेजो में अभी भी सीट रिक्त है इतनी लंबी प्रवेश प्रक्रिया के कारण सभी कोर्स की डेट निकल गई है जिससे विद्यार्थियो का साल ख़राब होने को है।
कॉलेजो की सीट रिक्त होने के बाबजूद अभी तक CLC round चालू नहीं किया गया है। माननीय हम आपके माध्यम से जानना चाहते है की क्या कारण है की एक छोटी सी प्रक्रिया में माध्यमिक शिक्षा मंडल को 4 महिने का वक्त लगा और एक भी काउंसिलिंग समय पर चालू नहीं की गई है और न ही विकलांगों को उनके कोटे से एक भी सीट अलोट नहीं की गई है और सीट अलोट भी हुई तो दूर दूर के कॉलेज की जहां तक उनका पहुंच पाना सम्भव् नहीं है।
अत: आपसे विनम्र प्राथना है की आप जल्द से जल्द डी एड की CLC round चालू करवाने की कृपा करे जिससे विद्यार्थियों का साल ख़राब होने से बच सके। हम आपके आभारी रहेंगे
धन्यवाद
प्रार्थी
राघवेन्द्र सिंह
भोपाल