सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। दक्षिण वनमंडल बालाघाट में फर्जी टीपी के जरिये इमारती लकडी का परिवहन करने के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल के द्वारा किये गये खुलासे में 13 आरोपी कार्यवाही के घेरे में आ चुके हैं। एक पूर्व पदस्थ डीएफओे की संलिप्तता की भी जानकारी मिली है।
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक रेंजर तथा दो वनकर्मी शामिल है। जिन्हे गिरफ्तार किया गया है उनमें रेंजर हदयपाल सिंग, वनरक्षक जगदीश पटले को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में संलिप्त दस आरोपी फरार बताये गये हैं जिसमें लालबर्रा के ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश डहरवाल, साई टिम्बर मर्चेन्ट के संजय धुवारे, भुपेन्द्र मण्डलेकर, राजेश टेम्भरे सहायक बेहरई नाका, वनपाल गर्रा नाका गर्रा डिपो परिदान सहायक वनरक्षक सालेटेकरी की पुलिस तलाश कर रही हैै।
चार वनकर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है, पिछले पांच वर्षों से चल रहे फर्जी टीपी बनाकर लकडी परिवहन करने के इस मामले में और भी गिरफतारियां होने की संभावना है।