सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। बालाघाट का एक डीएफओ लकड़ी माफिया राकेश डहरवाल के लिए काम करता था। पुलिस के हाथ सबूत लग गए हैं। जल्द ही डीएफओ के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। इसके अलावा माफिया की पत्नी के खाते से भी 1 करोड़ की ब्लेकमनी का लेनदेन पता चला है। मामला प्रमाणित होने के बाद पत्नी के खिलाफ भी कार्रवाई संभावित है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि इस अवैध कारगुजारी में संलग्न राकेश डहरवाल के दोनो 10 चक्का ट्रकों को भी जप्त कर लिया गया है इन दोनों ट्रकों के माध्यम से उसके द्वारा प्रत्येक माह में 15 से 20 ट्रक इमारती लकडियां जिले के बाहर भेजा करता था।
श्री तिवारी के अनुसार परिवहन हेतु जारी की गई वनविभाग की टीपी में छेड़छाड किया जाना पाया गया है इस मामले में अनेक वनाधिकारी और वनकमियों की संलिप्तता सामने आ रही है जिसमें परिक्षेत्र अधिकारी, उपवनमण्डला अधिकारी एवं वनमण्डलाधिकारी शामिल पाये गये है।
प्रथम दृष्टया जांच में वनमण्डलाधिकारी के खिलाफ उनकी संलिप्तता के सबूत मिले है जिनके विरूद्ध धारा 420,120बी भादवि का मामला कायम किया जायेगा।