नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो वेबसाइट YouTube ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप YouTube Music App लॉन्च किया है। इस एप के जरिए आप ऑडियो और वीडियो, दोनों तरह के गाने सुन सकते हैं। इस एप की सबसे खास बात ये है कि आप वीडियो से ऑडियो में बदल कर भी गाने सुन सकते हैं।
यूट्यूब म्यूजिक एप को एंड्रॉयड और आईओएस के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा यदि आप एड फ्री यूट्यूब म्यूजिक यूज करना चाहते हैं तो इसके आपको यूट्यूब रेड पर सब्सक्राइब करना होगा। इसके लिए आपको 9.99 डॉलर लगभग 660 रूपए प्रति माह देने होंगे। हालांकि फिलहाल यूट्यूब की इस म्यूजिक सर्विस को भारत में नहीं उतारा गया है।
गौरतलब है कि यूट्यूब ने पिछले दिनों यूट्यूब रेड सर्विस लॉन्च की थी। इसके तहत कंपनी हर महीने पैसे ले कर आपको एड फ्री वीडियो देखने की सुविधा देती है।
बता दें कि पिछले दिनों एपल ने अपना म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप एपल म्यूजिक को एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया है। हालांकि एंड्रॉयड के लिए एपल म्यूजिक अभी टेस्टिंग के दौर में है, इसके बाद इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।