इंडिया में बिना इंटरनेट चलाइए Google Maps

Bhopal Samachar
पिछले हफ्ते गूगल ने अमेरिका में Google Maps के लिए नया फीचर, ऑफलाइन नेविगेशन शुरू किया था। अब कंपनी ने इसका अपडेट भारत में देना शुरू कर दिया है। इस नए फीचर के जरिए बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी गूगल मैप से नेविगेशन किया जा सकता है।  

कैसे करें इस नए फीचर को यूज
एंड्रॉयड यूजर्स प्ले स्टोर से गूगल मैप को अपडेट कर लें। अपडेट इंस्टॉल होते ही Google Maps में ऑफलाइन नेविगेशन फीचर जुड़ जाएगा। 

मैप के मेन्यू में जा कर 'Offline Areas' पर क्लिक करना है जहां से आप अपने मुताबिक एरिया का मैप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इंटरनेट ना होने की स्थिति में भी आप ऑफलाइन नेविगेशन कर सकेंगे। 

क्या है यह फीचर
नए नेविगेशन फीचर के तहत यूजर्स अपने मनचाहे एरिया का मैप डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में सेव कर सकते हैं। इंटरनेट ना होने पर यूजर इस मैप से नेविगेशन कर सकते है। इंटरनेट कनेक्ट होते ही यह मैप खुद से लाइव हो जाएगा जिससे यूजर को रियल टाइम ट्रैफिक की जानकारी भी मिल सकेगी। 

गूगल का कहना है कि दुनिया के 60 फीसदी लोगों के पास फास्ट इंटरनेट नहीं है जिससे उन्हें मैप नेविगेट करने में काफी परेशानी का सामना करना होता है। गूगल मैप के इस ऑफलाइन नेविगेशन फीचर के जरिए लोग आसानी से नेविगेट कर सकेंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!