सबसे बड़े घूसकांड का खुलासा करने वाला IPS हटाया गया

Bhopal Samachar
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य के खनन घोटाले का खुलासा करने वाले आईपीएस अफसर नवदीप सिंह को एसीबी के डीजी पद से हटा दिया है। उनके साथी अधिकारी आईजी हवासिंह घुमरिया और जसवंत संपतराम को भी एसीबी से हटाया गया है। एसीबी की कमान अगले आदेशों तक भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो के अतिरिक्‍त महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र कुमार दक को दी गई है। 

सीएम की बैठक में फैसला
मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली।  समीक्षा बैठक के तुरंत बाद एक चौंकाने वाला आदेश राजस्‍थान के कार्मिक विभाग ने जारी किया। विभाग की ओर से जारी आदेश में राजस्‍थान एसीबी से डीजी और आईजी को बदल दिया गया। डीजी नवदीप सिंह और आईजी हवासिंह घुमरिया का अन्‍य विभागों में तबादला कर दिया गया। 

इनका हुआ तबादला
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में नवदीप सिंह का तबादला महानिदेशक पुलिस और गृह रक्षा में किया गया। तब तक भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो के अतिरिक्‍त महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र कुमार दक एसीबी की अतिरिक्‍त कार्यभार देखेंगे। वहीं जसवंत सम्‍पतराम को नया पद अध्‍यक्ष और प्रबंध निदशक राजसिको दिया गया है। हवासिंह घुमरिया को महानिरीक्षक पुलिस विशेष अपराध और आर्थिक अपराध सीआईडी में भेजा गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!