इंदौर। मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) अगले दो दिनों में राज्यसेवा मुख्य परीक्षा-2013 के नतीजे घोषित कर देगा। पीएससी ने पहली बार ऑनलाइन पद्धति से करवाई गई दो परीक्षाओं के नतीजे भी जारी कर दिए। राज्यसेवा-2013 की प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई 2014 को आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा के प्रश्नपत्र में 16 गलत सवालों पर जमकर बखेड़ा हुआ था। पहली बार पीएससी ने इन 16 सवालों को गलत मानकर रद्द कर दिया था 32 नंबर घटाकर 29 नवंबर 2014 को रिजल्ट जारी किया गया। इस परिणाम में सफल उम्मीदवारों के लिए मार्च और अप्रैल में मुख्य परीक्षा हुई। पीएससी के सचिव मनोहर दुबे के मुताबिक 20 नवंबर तक मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
पीएससी ने सोमवार शाम कृषि यंत्री चयन परीक्षा के परिणाम घोषित किए। 10 अक्टूबर को ऑनलाइन परीक्षा हुई थी। जारी करने से पहले इन नतीजों की फॉरेंसिक जांच भी करवाई गई। मंगलवार शाम को पीएससी ने 14 अक्टूबर को आयोजित की गई माइनिंग ऑफिसर और असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट चयन परीक्षा के परिणाम भी वेबसाइट पर जारी कर दिए।