भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा-2015 आगामी 5 जनवरी से शुरू होगी। यह ऑनलाइन परीक्षा 23 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा के लिए भोपाल और इंदौर में केंद्र बनाए जाएंगे। केवल वैकल्पिक विषयों के प्रश्नपत्रों में उपस्थित उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य विषय के प्रश्न पत्र की परीक्षा 21 फरवरी को प्रदेश के जिला मुख्यालयों में होगी।
वैकल्पिक विषयों की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 13 दिसंबर से और अनिवार्य विषय के 1 दिसंबर से उपलब्ध रहेंगे। अधिक जानकारी आयोग के पोर्टल www.mppsc.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।