ग्वालियर। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने मंगलवार को चिटफंड कंपनी निर्मला ग्रुप ऑफ कंपनीज के ग्वालियर स्थित चार ठिकानों पर छापामारी की कार्रवाई की। सीबीआई की टीम अपने साथ निर्मला ग्रुप ऑफ कंपनीज के जरूरी दस्तावेज सहित कम्प्यूटर हार्ड डिस्क ले गई है। सीबीआई की टीम अब जब्त दस्तावेज का परीक्षण करेगी।
सीबीआई की एक टीम मंगलवार को दिल्ली से ग्वालियर पहुंची। टीम ने हरीशंकरपुरम, सिटी सेंटर और माधौगंज स्थित निर्मला ग्रुप के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। टीम अपने साथ कुछ ऐसे दस्तावेज भी ले गई है जिससे निर्मला ग्रुप ऑफ कंपनीज की अनियमितताएं सामने आई हैं।