भोपाल। देवास, उज्जैन एवं रतलाम से आए करीब 100 छात्रों ने आरजीपीसी पहुंच जमकर हंगामा किया। वो आरजीपीवी में जमा कराई गई अपनी टीसी मांग रहे थे, जिसके बिना उनकी स्कॉलरशिप अटक गई है। आरजीपीवी का प्रबंधन इस मामले में बैकफुट पर नजर आ रहा है, इस हंगामे के बाद भी छात्रों की समस्याएं दूर नहीं हो पाईं हैं।
आठ छात्रों को ही मिल पाईं टीसी
ऑफिस शिफ्ट करते समय आरजीपीवी ने शिक्षण सत्र 2010-11 और 2011-12 के छात्रों की टीसी बोरों में भरकर रख दी हैं। सोमवार को विभिन्न शहरों से करीब 60 छात्र टीसी के लिए विवि आए। दो-तीन बोरों में तलाशी के बाद महज आठ छात्रों की टीसी मिल पाई। कई छात्र बिना टीसी के ही लौट गए।
इसलिए है टीसी की जरूरत
स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद से विभाग जागरूक हो गया है। अब छात्रों को मूल टीसी के आधार पर ही स्कॉलरशिप दी जा रही है। पहले विद्यार्थियों की टीसी आरजीपीवी में जमा होती थीं।