भोपाल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अब प्रदेश के मंत्री-विधायकों के निजी स्टाफ का 'ब्रेन स्टार्मिंग' करेगा, उन्हें स्मार्ट वर्किंग के टिप्स दिए जाएंगे। विधानसभा के शीतकालीन सत्र से इन कर्मचारियों को समझदार बनाने के लिए ट्रेनिंग की तैयारी की गई है। संघ से जुड़े मुंबई की रामभाऊ म्हालगे प्रबोधिनी ने जनप्रतिनिधियों व सरकार की छवि चमकाने का एजेंडा हाथ में लिया है।
प्रदेश में संभवत: यह पहला अवसर है जब मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायकों के निजी स्टाफ को संघ की संस्था द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके तहत मुंबई और दिल्ली के विशेषज्ञ सभी जनप्रतिनिधियों के कार्यालयीन कर्मियों को उनकी मुख्य भूमिका और जिम्मेदारी समझाएंगे।
सहस्त्रबुद्धे-साठे देंगे टिप्स
मप्र बीजेपी के प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे एवं रामभाऊ प्रबोधिनी संस्था के कार्यपालक निदेशक रवीन्द्र साठे के अलावा दिल्ली से भी कुछ विशेषज्ञ प्रशिक्षण देने के लिए मौजूद रहेंगे। विधानसभा में 4-5 दिसंबर को लगने वाली इस पाठशाला के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गईं हैं। राज्य में इसके पहले पचमढ़ी में मंत्रियों को बेहतर कामकाज संबंधी टिप्स दिए जा चुके हैं। प्रशासन अकादमी में आला अफसरों की ट्रेनिंग भी हो चुकी है, अब निचले स्टाफ की बारी है।
- इनपुट: राजीव सोनी, पत्रकार, भोपाल