शहडोल। साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड (SECL) में आला अफसरों ने जिस अधिकारी को ईमानदारी से जांच का जिम्मा सौंपा, वही अधिकारी घूसखोरी में गिरफ्तार हो गया। वो एक कर्मचारी को ब्लेकमेल कर 1 लाख रुपए वसूल रहा था, जिसके खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी।
शहडोल जिले के बुढार में सीबीआई ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए एसईसीएल के अधिकारी ज्योति बैनर्जी को रिश्वत लेते हुए धरदबोचा। यह अधिकारी बुढार स्थित अपने ही घर पर रिश्वत की राशि ले रहा था।
दरअसल, सीबीआई को ज्योति बैनर्जी के खिलाफ एसईसीएल के ही एक कर्मचारी ने शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। इस जांच का जिम्मा ज्योति बैनर्जी को सौंपा गया है। यह अधिकारी जांच को उनके पक्ष में करने के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत मांग रहा था।