इंदौर। 'वी केयर फॉर यू' इंदौर में महिलाओं को सुरक्षा देने वाली पुलिस विंग का नाम है। यहां जाकर महिलाएं अपनी तमाम समस्याओं को खुलकर बता सकतीं हैं एवं उनका नाम गोपनीय रखते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया जाता है परंतु एक महिला प्रोफेसर का आरोप है कि मप्र पुलिस की इस विंग की प्रभारी पुलिस अधिकारी ने उससे 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायत मिलने पर प्रभारी टीआई को हटा दिया गया है।
एरोड्रम क्षेत्र निवासी एक महिला प्रोफेसर तीन दिन पूर्व एडीजी विपिन माहेश्वरी के पास पहुंची। उन्होंने बताया शादी का झांसा देकर राहुल नामक आरोपी आठ तोला सोना व 14 लाख कैश लेकर फरार हो गया। वी केयर फॉर यू में शिकायत की तो प्रभारी सोमा मलिक ने एक लाख रुपए मांगे। एडीजी ने आवेदन सहित जांच रिपोर्ट तलब कर ली। उन्होंने स्टाफ पर नाराजगी जाहिर की। स्टाफ ने बताया महिला खुद ही आरोपी को पकड़ने पर एक लाख का इनाम देने का बोल रही है। मामला डीआईजी संतोष कुमारसिंह के पास भी पहुंच गया। उन्होंने मलिक को हटाने के आदेश दे दिए।