टीकमगढ। बल्देवगढ जनपद पंचायत में पदस्थ मे एडीओ को सागर लोकायुक्त टीम ने दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो दबोच लिया। एडीओ सीबी अहिरवार कुटीर स्वीकृत कराने के एवज मे 10 हजार रुपये की माॅग कर रहा था। कुटीर स्वीकृत के नाम दस हजार रुपया ले चुका है। पुनः दस हजार रुपया की मांग करने लगा जिससे तंग आकर पीडित ग्राम पंचायत हीरापुरा के पुराखेरा निबासी रामकिशन यादव ने शिकायत की थी। सागर लोकायुक्त टीम ने शिकायत पर कार्रबाई की।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हीरापुरा के पुराखेरा निबासी रामकिशन यादव ने अपने पंचायत क्षेत्र मे पदस्थ एडीओ सीबी अहिरवार से आवास कुटीर स्वीकृत कराने की मांग की जिसके एवज मे एडीओ द्रारा 10 हजार रुपया की मांग की गई। जिसके के लिये शिकायतकर्ता ने 10 हजार रुपया पहले एडीओ को दिये। एक माह बाद जानना चाहा की कुटीर स्वीकृत हो गई तो एडीओ ने पुनः 10 हजार रुपया की मांग की। जिससे परेशान होकर पीडित रामकिशन यादव ने सागर लोकायुक्त के पास शिकायत की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम मे निरीक्षक एलएस चौहान, आर नीलेश पाण्डेय नौशाद कुरैशी, संजीव अग्निहोत्री एवं विकास मिश्रा की टीम बल्देवगढ पहुॅची दोपहर के समय जब एडीओ अपने कार्यालय मे मौजूद था। तभी राम किशन यादव ने 5-5 सौ के चार नोट एडीओ को दिये।
जैसे ही उसने पैसे लिये लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथे पकड लिया। साथ एडीओ का सहयोग करने बाला भी पूर्व सरंपच पकडा गया। क्योकि उसका जुर्म है। की रिश्वत के पैसा ले रहा था जो पकडा गया। लोकायुक्त सागर टीम ने एडीओ सीबी अहिरवार सहित उसका साथ देने के आरोप मे ग्राम पंचयात देरी पूर्व सरपंच विनोद नायक के खिलाफ धारा 7-12-13 1 डी, 13. 2.आईपीसी एक्ट 1988 के तहत प्रकरण दर्ज कर मौके पर गिरफ्तार कर 25-25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर छोड दिया गया है।