भोपाल। डायल 100 के बाद मप्र पुलिस अब WhatsApp पर भी उपलब्ध है। आप WhatsApp के जरिए मप्र पुलिस को अपराधों की सूचनाएं, फोटो, वीडियो भेज सकते हैं। पुलिस की मदद भी मांग सकते हैं।
रविवार से डायल 100 की सेंट्रलाइज व्यवस्था भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के सात जिलों में शुरू कर दी गई। इससे पहले 100 डायल करने पर जिलों के पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल्स लगते थे, लेकिन अब ये भोपाल कंट्रोल रूम पहुंचेंगे। वहां से संबंधित जिलों को शिकायत जाएगी।
इसी तरह 7587600100 नंबर पर वॉट्स ऐप पर शिकायत करने की सुविधा दी जा रही है। इस पर अपराध के फोटो और वीडियो भी भेजे सकते हैं।