लकड़ी तस्करी कांड: कलेक्टर के खाते में 10 लाख कहां से आये

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। बहुचर्चित फर्जी टीपी और अवैध कटाई के मामले की जांच कर रही एसआईटी को बालाघाट कलेक्टर व्ही किरण गोपाल के बैंक खातों की जांच के दौरान अहम सुराग मिले है, कलेक्टर द्वारा लकडी की कीमत के आनलाइन भुगतान किये जाने से पहले कलेक्टर के बैंक खाते में एक मुश्त 10 लाख रूपये जमा हुये हैं। एसआईटी इस बात का पता लगा रही है कि इतनी बड़ी रकम किसने और क्यों जमा कराई। 

एसआईटी की एक टीम आज कलेक्टर के गृह नगर हैदराबाद की ओर रवाना हो रही है। एसआईटी प्रमुख नीरज सोनी ने अवगत कराया की राजनांदगांव से भेजे गये 24 लटठा सागौन की लकडी जिसकी कीमत 8 लाख 60 हजार रूपये है इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह लकडी बालाघाट से परिवहन कर राजनांदगांव भेजी गई थी या मण्डला अथवा सिवनी से इस बात के लिये पुलिस की टीम सिवनी और मण्डला के लिये रवाना हो चुकि हैं।

श्री नीरज सोनी ने यह भी अवगत कराया कि बैहर के एडीशनल कलेक्टर की कोर्ट से हुये आदेश के चलते कान्हा नेशनल पार्क के बफर जोन में भारी मात्रा में पेडों की अवैध कटाई की गई है इसके कारण कान्हा और पेंच  पार्क के बीच कारिडोर एरिया को नुकसान पहुचा हैं और यह गंभीर मामला है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });