आजमगढ़। जिस उम्र में लोग वोट नहीं डालते चुनाव लड़ा, और जीता भी. आजमगढ़ जिले में 112 साल की बुजुर्ग महिला ने भारी मतों से चुनाव जीत कर रिकॉर्ड बनाया है.
हम बता दें, आजमगढ़ जिले के फुलपुर ब्लॉक के आदमामऊ गांव के ग्रामीणों ने 112 वर्षीय नौराजी देवी को अपना मुखिया चुना है. नौराजी देवी ने रूकैया को ग्राम प्रधान पद के लिउ 545 मतों से पराजित किया. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रूकैया को मजह 187 मत प्राप्त हुए. 112 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ग्राम प्रधान चुने जाने के बाद गांव में ग्रामीणों ने एक चैपाल का आयोजन कर अपने चुने गए ग्राम प्रधान का फूल-मालाओं से स्वागत किया.
112 वर्ष के होने के कारण नौराजी कम सुनती है, लेकिन हौसला बहुत है. वे गांव का विकास कराना चाहती है और साथ में महिला शक्तिकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कह रही है. बता दें कि गांव में इनके ही घर में पिछले 10 वर्षों से उनके पौत्र अमर सिंह गांव प्रधान है, लेकिन इस बार पंचायत चुनाव में जब उनके गांव की सीट महिला हुई तो उन्होंने नौराजी देवी को चुनाव मैदान में उतार दिया और वे चुनाव जीत गई.
इनकी जीत का सबसे बड़ा कारण यह है कि इतनी बुजुर्ग होने के बाद भी नौराजी देवी कभी घर में नहीं बैठती थी. गांव में किसी के यहां कोई भी कार्यक्रम हो वह अपनी लाठी के सहारे पहुंच जाती और लोगों के सुख-दुख में शरीक हुआ करती थी. इसके कारण गांव के हर घर में इनकी पहुंच थी.